BCCI announces Women's T20 Challenge, Jaipur to host the tournament during IPL 2020 |वनइंडिया हिंदी

2020-02-29 56

BCCI announces Women's T20 Challenge, Jaipur to host the tournament during IPL 2020. The speculation is over. The Women’s T20 Challenge will be back in Jaipur. The Board of Control for Cricket in India has confirmed the third season of the tournament, to be played during the Indian Premier League IPL 2020 to promote women’s participation in the sport in India. As part of its ongoing commitment to grow the women’s game, BCCI has announced the 2020 Women’s T20 Challenge.

इंडियन प्रीमियर लीग IPL में जिस तरह भारतीय टीम और विदेशी टीमों के खिलाड़ी भाग लेते हैं...उसी तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दो सालों से महिला टीमों के बीच वुमेन आइपीएल शुरू किया है...जिसे वुमेंस टी20 चैलेंज नाम दिया गया है...हर बार वुमेंस टी20 चैलेंज बड़ा होता जा रहा है... वुमेंस टी20 चैलेंज या फिर यू कहें कि वुमेन आइपीएल 2020 किस जगह खेला जाएगा, इसका खुलासा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने कर दिया है...महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ ने वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 का ऐलान किया है...

#WomensIPL2020 #BCCI #HarmanpreetKaur